तीन राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि, विपक्ष मजबूत होकर जनता के मुद्दे उठाए तभी जनता जागरूक होगी।

हार्दिक पटेल ने इसके अलावा दूसरा ट्वीट करते हुए कहा कि, दिल्ली,बिहार,बंगाल और तमिलनाडु का चुनाव BJP हारने के बाद BJP को समझ में आ गया था की भारत की जनता हमसे नाराज़ है

जिसमे मिडियम व्यापारी,किसान,ग़रीब और युवा सब नाराज़ हैं क्यूँकि जनता को रोटी,कपड़ा,मकान चाहिए,न की विकास के नाम पर जुमला BJP सत्ता और पैसों के ज़ोर पर चुनाव लड़ती हैं।

जबतक विपक्ष मजबूत होकर जनता और देश के सही मुद्दे नहीं उठाएगा तबतक सत्ता में बेठे लोग अपनी मनमानी और सत्ता का दुरूपयोग करेगे, और चुनाव जीतकर जनमानस में वो सही है यह साबित करते रहेंगे! एक नेतृत्व,एक पार्टी के ध्येय से विपक्ष को आगे बढ़ना पड़ेगा।

 

देश का बड़ा मुद्दा किसी पार्टी को देश से मुक्त करना नहीं हैं।देश का सही मुद्दा रोटी,कपड़ा,मकान है,युवा को रोज़गार,किसान को अधिकार है,चीन और पाकिस्तान हैं।नहीं की जुमलों के आधार पर बेमानी से सत्ता हासिल करना !!!! याद रखे सत्ता के लिए लड़ने वाला व्यक्ति किसी का नहीं होता ।

आपको बता दें कि, तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा को त्रिपुरा, कांग्रेस मेघालय और एक राज्य अन्य पार्टी के खाते में जाता दिख रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here