भारत बंद के दौरान हुई हिंसा के बाद मीडिया जिस तरह से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाना बना रहा है और आंदोलन को लेकर उनपर सवाल खड़े कर रहा है।

इसपर पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि मीडिया के सवालों से यह समझ नहीं आ रहा कि देश का प्रधानमंत्री कौन है।

हार्दिक पटेल ने एक ट्वीट के ज़रिए कहा, “जबसे दलित समाज ने भारत बंद आंदोलन किया, समझ में नही आ रहा देश का प्रधानमंत्री कौन है। मीडिया सारे सवाल राहुल गांधी से कर रहा है”।

उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि लगता है मीडिया ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है।

बता दें कि एससी/एसटी कानून को कमज़ोर करने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में दलितों द्वारा 2 अप्रैल (2018) को भारत बंद बुलाया गया था।

इस दिन देशभर में प्रदर्शन हुए जिसमें तकरीबन एक दर्जन लोगों की जान चली गई, कई लोगों को गंभीर चोटें आईं और करोड़ों की सरकारी प्रोपर्टी जलकर खाक हो गई।

भारत बंद के दौरान हुई हिंसा के लिए सरकार और मीडिया ने मिलकर विपक्ष को ज़िम्मेदार ठहरा दिया। मीडिया ने हिंसा को लेकर सरकार और प्रशासन से सवाल पूछने के बजाए विपक्षी नेताओं पर सवाल दागने शुरु कर दिए।

मीडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कानून व्यवस्था को लेकर सवाल तो नहीं पूछे लेकिन आंदोलन में राहुल गांधी की भूमिका पर सवाल ज़रूर खड़े किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here