देश में पिछले दिनों एक बड़ी घटना का पता चला वो थी इराक में मारे गए 39 भारतीयों की मौत की खबर। मगर अचानक फेसबुक डेटा लीक के मामले के बाद जैसे देश की सरकार उन मौत को बुला दिया। ऐसा भी कहा जाने लगा है।

गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने इस मुद्दों पर सीधे बीजेपी कांग्रेस दोनों को ही निशाने पर लिया है।

हार्दिक पटेल ने सोशल मीडिया पर लिखा, भाजपा और कांग्रेस डाटा में सेंध के आरोपो में आमने-सामने आ गए है और इस डाटा के चक्कर में इराक़ के मोसुल में 39 हिंदुस्तानी की हत्या का मामला भुला दिया। नेता की जान महत्वपूर्ण होती है तो निर्दोष इन्सान की जान क्यों नहीं?

भाजपा और कोंग्रेस डाटा में सेंध के आरोपो में आमने-सामने आ गए है और इस डाटा के चक्कर में इराक़ के मोसुल में 39 हिंदुस्तानी की हत्या का मामला भुला दिया !!
नेता की जान महत्वपूर्ण होती है तो निर्दोष इन्सान की जान क्यूँ नहीं ???

— Hardik Patel (@HardikPatel_) March 27, 2018


गौरतलब है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में बोलते हुए कहा कि इराक में पिछले चार सालों से लापता 39 भारतीयों की मार दिया गया है।

इसके बाद विपक्षी दल ने इस बात पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि जब सबकी मौत हो चुकी थी तो उन परिवार वालों से झूठ क्यों बोला जो अपनों का इंतजार कर रहे थे।

जब सरकार की इस मामले किरकिरी हुई तभी अचानक से फेसबुक डेटा लीक का मामला सामने आ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here