देशभर में मूर्ति अपमान चल रहा है। त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति तोड़े जाने के बाद कट्टर सोच रखने वालों के हौसले बुलंद है। लेनिन, पेरियार, अम्बेधकर, नेहरु, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बाद अब मूर्ति अपमान करने वालों की नफरत अब गुजरात तक पहुँच गई है। अब गुजरात के कलोल में देश के लोह पुस्र्ष सरदार पटेल की मूर्ति का अपमान किया है।

इस मामले में हार्दिक पटेल ने पुलिस की कार्यवाही न करने पर हमला बोला है। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने सोशल मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि देखो बीजेपी के राज में गुजरात के कलोल तहसील में अखंड भारत के निर्माता और भारत रत्न सरदार साहब की पवित्र प्रतिमा का किसी  बेवक़ूफ़ और देश विरोधी लोगों ने अपमान किया हैं। अभी तक पुलिस ने इस मुद्दे पर कार्यवाही नहीं की !! सरदार साहब की बात करने वाली भाजपा भी चुप हैं।


बता दे कि ये मूर्ति तोड़ो और उनका अपमान करो मुहीम को बढ़ावा देने वालो में बीजेपी के बड़े नेताओं का नाम भी शामिल है। त्रिपुरा में तो मूर्ति तोड़े जाने को बीजेपी नेता राम माधव ने जायज़ ठहराया था हालाकिं बाद में वो अपने बयान दे पलट गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here