BJP विधायकों के बेतुके बयानों का सिलसिला जारी है। अब हरियाणा की बेटियों पर बीजेपी विधायक प्रेमलता ने शर्मनाक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बेरोज़गारी की वजह से लोग कुंठित हैं और इस तरह के अपराध को अंजाम दे रहे हैं।

दरअसल, रेवाड़ी में तीन दिन पहले एक 19 वर्षीय टॉपर छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ था। घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर हैं। पुलिस की इसी नाकामी को लेकर जब उचाना से BJP विधायक प्रेमलता से सवाल पूछे गए तो उन्होंने यह ग़ैर-ज़िम्मेदाराना बयान दे डाला।

खुलासा: जब माल्या देश छोड़कर भाग रहा था CBI डायरेक्टर मुंबई में थे मौजूद, सूचना मिलने के बावजूद भगोड़े को नहीं रोका!

उन्होंने कहा, ‘जिन युवाओं के पास रोज़गार नहीं है, वह कुंठित हो रहे हैं और इस तरह के अपराध कर रहे हैं।’ ऐसा कहकर एक तरह से उन्होंने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े कर दिए जो पहले ही बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर लगातार विपक्ष के निशाने पर है।

बता दें कि रेवाड़ी के पास बुधवार (12 सितंबर) को कनीना बस अड्डे से छात्रा का उस समय अपहरण कर लिया गया था। जब वह कोचिंग सेंटर से घर लौट रही थी। आरोप है कि अपहरण के बाद छात्रा को नशीले पदार्थ देकर तकरीबन एक दर्जन लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। छात्रा के बारे में बताया जा रहा है कि वह सीबीएसई टॉपर है और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित है।

रेप को लेकर पहले भी बीजेपी नेताओं ने इस तरह के बयान दिए हैं। इससे पहले उत्तर प्रदेश से BJP विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा था कि स्मार्टफोन की वजह से महिलाओं और बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न हो रहे हैं।

रुपया-पेट्रोल-डीज़ल सरकार के हाथ से निकल गए, अब कहीं ‘विकास के पापा’ अपना झोला लेकर बाहर न निकल जाएं’

BJP विधायक ने कहा था कि बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के लिए युवाओं के माता-पिता जिम्मेदार हैं, क्योंकि वे अपने बच्चों की देखभाल नहीं करते। 15 साल तक के बच्चों को कड़ी निगरानी में रखना चाहिए। उन्हें कहीं जाने के लिए फ्री नहीं छोड़ना चाहिए और न ही स्मार्टफोन इस्तेमाल के लिए देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here