ऑनलाइन फूड सर्विस वेबसाइट Zomato के मुस्लिम डिलिवरी बॉय से खाना लेने से इनकार करने वाले अमित शुक्ला नाम के शख़्स की जहां देशभर में आलोचना हो रही है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उसके समर्थन में उतर आए हैं और नफ़रत को बढ़ावा देने वाली बयानबाज़ी कर रहे हैं।

ऐसे ही लोगों में एक नाम चीनू भार्गव का है। जिसने इस मामले पर बेहद भड़काऊ बयान दे डाला है। चीनू भार्गव ने अपने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए कहा, “मैं होता तो जमेटो वाले डिलीवरी बॉय से पहले जय श्री राम बुलवाता फिर लिंचिंग करता”।

Zomato मामले पर बोले मौलाना- इफ़्तार में हिंदुओं की जलेबी खाने से मेरा इस्लाम कभी ख़तरे में नहीं पड़ा

ग़ौरतलब है कि इन दिनों मॉब लिंचिंग का नया पैटर्न सामने आया है। देशभर में कई लोगों को भीड़ द्वारा जय श्री राम के नारे के साथ क़त्ल किया जा चुका है। देश की कई हस्तियां इसपर अपनी चिंता भी व्यक्त कर चुकी हैं। देश की 49 प्रतिष्ठित हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस बात की शिकायत की थी देश में जय श्री राम के नारे का इस्तेमाल नफ़रत फैलाने के लिए किया जा रहा है।

चीनू भार्गव ने भी अपने बयान से साबित कर दिया है कि जय श्री राम का नारा अब देश के लिए ख़तरा बन चुका है। इसे बेकसूरों की हत्या और नफ़रत पैदा करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

युनाइटेड अगेंस्ट हेट के कार्यकर्ता महमूद खान ने अपनी फेसबुक वॉल से चीनू भार्गव के इस पोस्ट को शेयर किया है और मध्य प्रदेश पुलिस से इसपर कार्रवाई करने की मांग की है।

मुस्लिम से खाना लेने से मना करने वाले को Zomato का जवाब- भोजन का धर्म नहीं होता,ये खुद एक धर्म है

महमूद खान ने लिखा, “आतंक व नफ़रत का लेवल नापिए, “ये संघी कह रहा है कि अगर ये होता तो Zomato वाले डिलेवरी बॉय से जय श्री राम बुलवाता, और फिर उसकी लिंचिग कर देता। महोदय MpPolice इस मामले पर जल्द संज्ञान लिया जाए”।

आतंक व नफ़रत का लेवल नापिए,ये संघी कह रहा है कि अगर ये होता तो Zomato वाले डिलेवरी बॉय से जय श्री राम बुलवाता, और फिर…

Mahmood Khan ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಗುರುವಾರ, ಆಗಸ್ಟ್ 1, 2019

क्या है मामला?

जबलपुर के रहने वाले अमित शुक्ला नाम के एक ग्राहक ने जोमैटो से खाना ऑर्डर किया था। शुक्ला को जब खाना पहुंचाने एक मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय पहुंचा, तो उसने खाना लेने से इनकार करते हुए Zomato से दूसरा डिलिवरी ब्वॉय भेजने के लिए कहा। इसपर कंपनी ने भोजन पहुंचाने वाले डिलीवरी ब्वॉय के धर्म को लेकर ग्राहक की शिकायत मानने से इनकार कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here