प्रधानमंत्री मोदी ने इसी साल की शुरुआत में वाइब्रेंट गुजरात को 18 मंजिला आलीशान सरदार वल्लभभाई पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च अस्पताल दिया था। जनवरी महीने में पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन किए जाने के ठीक 7 महीने बाद 700 करोड़ की लागत से बना ये अस्पताल पहली बारिश नहीं झेल पाया। नौबत ये आ पड़ी है कि पानी टपकने के कारण 4 ऑपरेशन थिएटर तक बंद करने पड़े।

दरअसल सरदार वल्लभ भाई के नाम पर बने इस अस्तपाल में करीब 1600 बेड लगाए गए हैं। इस अस्‍पताल की सबसे बड़ी खासियत है इसकी छत पर बनाया गया हैलीपैड। इस अस्‍पताल में एयर एंबुलेंस के जरिए मरीजों केा अस्‍पताल लाया जा सकता है।

मगर फ़िलहाल हालत ऐसे है कि पहली बारिश के बाद 18 मंजिलों की छत पार कर बारिश का पानी पहली मंजिल तक टपक रहा है। जिसके चलते चार ऑपरेशन थिएटर बंद करने पड़े हैं। इससे पहले भी 16वीं मंजिल पर स्थित डॉक्टर रेजिडेंट रूम में पानी घुस गया था, जिसपर अस्पताल प्रशासन ने जांच के आदेश दिए थे।

अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन की पहल से बने इस अस्पताल में गरीब लोगों को बेहद कम दामों में महंगे अस्पतालों की सुविधाएं दिए जाने का वादा किया था। अब बारिश के पानी तक अस्पताल निपट नहीं पा रहा है। ऐसे में बीमारी का इलाज कैसे होगा ये तो अस्पताल प्रशासन ही जाने।

मगर कांग्रेस विधायक इमरान खेडावाला ने जांच कमेटी बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ये सीधे सीधे भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला है जिसकी जांच होनी चाहिए। वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है कि 18वीं मंजिल पर स्टॉर्म वाटर लाइन के बीच की बैन्ड टूट जाने की वजह से ऑपरेशन थिएटर तक पानी पहुंचा था।

रिपेयरिंग के बाद ऑपरेशन थिएटर चालू कर दिए जाएंगे। गौरतलब है कि इस अस्पताल में कुल 32 ऑपरेशन थिएटर (OT) हैं, जिसमें हर मंजिल पर 4 ओटी है।

अभी सिर्फ 16 ओटी चालू हैं। इनमें से चार ओटी बंद होने की वजह से 12 ओटी से ही काम चलाना पड़ रहा है। एक ऑपरेशन थिएटर में जहां प्रतिदिन पांच से छह ऑपरेशन होते थे, वहीं इस सप्ताह आठ से नौ ऑपरेशन करने पड़े है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अस्पताल के उद्घाटन के दौरान कहा था कि सरदार बल्लभ भाई ने जिस शहर से अपना राजनीतिक दायित्व का सफर शुरू किया था, उस शहर का इस तरह से फलते-फूलते देख और यहां ऐसे आधुनिक अस्पताल बनने से सरदार साहब की आत्मा को शांति मिलेगी। पीएम मोदी के इस बयान से सवाल उठता है कि क्या जब 700 करोड़ की लागत से बने अस्पताल में पहली बारिश में ही पानी टपकने लगा तो क्या इसमें लापरवाही नहीं हुई है? जहां सरकार भी बीजेपी की है।

फोटो साभार- आजतकअहमदाबाद मिरर 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here