हिंदी न्यूज चैनल ‘सुदर्शन न्यूज़’ के मालिक सुरेश चव्हाण को हैदराबाद पुलिस ने रैली करने से रोक दिया है। चव्हाण के इन दिनों एक यात्रा लेकर निकले हैं जिसका नाम है ‘भारत बचाओ यात्रा’ इस यात्रा की शुरूआत 18 फरवरी को जम्मू से हुई जो 22 अप्रैल को देश की राजधानी नई दिल्ली में समाप्त होगी।

चव्हाण के मुताबिक इस यात्रा के माध्यम से वो जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इस यात्रा को उनका चैनल प्रमुखता से दिखा रहा है।

16 मार्च शुक्रवार को चव्हाण की ये यात्रा हैदराबाद पहुंचने वाली थी लेकिन हैदराबाद से 60 किलोमीटर पहले ही तेलंगाना पुलिस ने इस यात्रा को रोक दिया। ‘सुदर्शन न्यूज़’ का कहना है कि तेलंगाना पुलिस उनके साथ गुंडागर्दी कर रही है।

लेकिन पुलिस का कहना है कि उन्होंने इस काफिले को सुरक्षा कारणों से रोका था। पुलिस के इस कार्यवाई से चव्हाण के समर्थक भड़क उठे और उन्होंने हाइवे को जाम कर दिया जिसके चलते बहुत लंबा जाम लग गया।

लेकिन फिर भी चव्हाण का ड्रामा बंद होने का नाम नहीं ले रहा था, तो पुलिस ने चव्हाण को राज्य से बाहर ले जाकर एक अज्ञात जगह पर छोड़ दिया।

सुरेश चव्हाण ने ट्वीट किया है कि ‘हैदराबाद पुलिस ने मुझे भारत बचाओ यात्रा की अनुमति रद्द की। सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिबंध लगाने से मना किया था। फिर भी हैदराबाद पुलिस ग़ैर क़ानूनी काम कर रही है।’

चव्हाण के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए आज तक के विवादित एंकर रोहित सरदाना ने लिखा है कि ‘अदालत ने नहीं रोका, पुलिस ने रोक दिया? हैदराबाद पुलिस को ‘जनसंख्या नियंत्रण क़ानून’ पे क्या आपत्ति हो सकती है ?’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here