योगीराज में गुंडों के हौंसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम दिया जा रहा है। जिससे पता चलता है कि कानून व्यवस्था उन पर लगाम लगाने के लिए नहीं बल्कि उनको ही शह देने के लिए है।

ताजा मामला इलाहाबाद क्षेत्र का है, जहां हंडिया में अवैध खनन का विरोध करने पर एक युवक को चारपाई से बांधकर, मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी गई।

खबर के मुताबिक, 35 वर्षीय रामबाबू यादव ने अवैध खनन करने वाले दबंगों का विरोध किया तो दबंगों ने उन्हें चारपाई में बांधकर आग लगा दी। शरीर का 80% हिस्सा झुलसने के कारण इलाहाबाद के एसआरएन अस्पताल में भर्ती किया गया है , हालत गंभीर बनी हुई है।

पीड़ित युवक की पत्नी ने ग्राम प्रधान ब्रम्हदेव मिश्रा और उनके साथ मुन्ना सिंह और धर्म मिश्रा के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।

कहने को तो योगी सरकार ने कानून व्यवस्था को सख्त कर दिया है लेकिन ऐसे दबंगों पर कोई लगाम नहीं लगी है।

हां सरकार और पुलिस की सारी सख्ती दलितों, पिछड़ों और मुस्लिमों के लिए है- जिनको छोटे से छोटे आरोप में भी एनकाउंटर कर दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here