इस बार होली ‘शुक्रवार’ को पड़ रही है पिछले कई सालों में कई मौके ऐसे आये है जब ऐसा हुआ हो। मगर मौजूदा हालत को देखते हुए जैसा बयान ‘इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया’ ने जारी किया है।

होली के जश्न को देखते हुए इमाम ने अपील की है ‘जुमे की नमाज़’ 1 बजे रखी जाये। ताकि किसी को कोई परेशानी न हो और सभी लोग आपसी सदभाव के साथ त्यौहार को मना सके।

प्रदेश में जबसे सत्ता बदली है तभी से लेकर अभी तक जैसे डर माहौल बनाया जा रहा है। इसी बीच लखनऊ ऐशबाग ईदगाह के इमाम खालिद राशिद फिरंगी मेहली ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा है कि ‘हम समझ सकते हैं कि हमारे हिंदू भाइयों का यह पर्व साल में एक बार ही आता है।

हम चाहते हैं कि हमारे हिंदू भाई अच्छे से होली खेलें और हम भी नमाज अदा कर सकें, इसलिए हमने समय बदलने का फैसला किया है। मैंने अभी तक जितने भी लोगों से बात की है, ज्यादातर लोग इससे सहमत हैं। हम सब चाहते हैं कि ऐसा करके हम समाज को अच्छा संदेश दे सकें।

मौलाना खालिद ने यह भी बताया है कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि शुक्रवार की नमाज का वक्त बदला जा रहा है। ‘होली का पर्व इस बार शुक्रवार को पड़ रहा है इसलिए मैं सभी मस्जिदों से आग्रह करता हूं कि वे शुक्रवार की नमाज का समय बदलते हुए उसे आगे बढ़ा दें।

होली का जश्न दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच सबसे ज्यादा जोरों पर होता है और इसी वक्त जुमे की नमाज अदा की जाती है।  इसके अलावा मौलाना खालिद ने ऐशबाग ईदगाह में पहले ही शुक्रवार की नमाज के समय को बदल दिया है। अब जुमे की नमाज 2 मार्च को दोपहर 12।45 बजे से 1।45 के बीच अदा की जाएगी।

इमाम के इस फैसले के बाद नज़ीर बनारसी की उन पंक्तियाँ को सच किया जिसमें उन्होंने कहा है।

सोयेंगे तेरी गोद में एक दिन मरके, हम दम भी जो तोड़ेंगे तेरा दम भर के, हमने तो नमाजें भी पढ़ी हैं अक्सर, गंगा तेरे पानी से वजू कर करके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here