जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार विपक्षी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंचा। जहां प्रशासन ने प्रतिनिधिमंडल के सभी नेताओं को एयरपोर्ट पर ही रोक दिया।

साथ ही जब एक महिला पत्रकार मौसमी सिंह एअरपोर्ट से रिपोर्टिंग कर रही थी ठीक उसी वक़्त सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी भी की।

श्रीनगर में मीडियाकर्मियों के साथ हुई बदसलूकी, शेहला बोलीं- स्थानीय पत्रकारों का और बुरा हाल

इस मामले पर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि संवेदना के स्तर पर जाकर सोचियेगा कि देश के एक प्रमुख चैनल की महिला पत्रकार के साथ जब प्रशासन इस तरह का सुलूक़ कर रहा है, तो आम आदमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ कैसा सुलूक़ कर रहा होगा! मौसमी सिंह के साथ जम्मू एअरपोर्ट अथॉरिटी का ये बर्ताव बेहद निंदनीय है।

गौरतलब हो कि मीडियाकर्मियों ने जब विपक्षी नेताओं को एयरपोर्ट पर रोके जाने के बारे में सवाल किया तो वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की की। हैरान करने वाली बात ये भी है कि जिस चैनल की पत्रकार के साथ  बदसलूकी हुई वो ऐसे चैनल से आती है जो कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद से लगातार सरकार के फैसले की तरफदारी करता हुआ नज़र आ रहा है।

श्रीनगर में विपक्षी नेता कैद, नगमा बोलीं- इससे साबित होता है कि कश्मीर में सबकुछ ठीक नहीं

बता दें कि विपक्षी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद राज्य के हालात का जायज़ा लेने और स्थानीय नागरिकों से मुलाकात करने के लिए पहुंचा था। लेकिन प्रशासन ने उन्हें राज्य में एंट्री करने से रोक दिया।

जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से कहा गया है कि नेता राज्य का दौरा करने न आएं। उनके आने से शांति व्यवस्था बनाए रखने की कोशिशों में खलल पड़ सकता है। नेताओं को यहां आने से बचना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here