प्रधानमंत्री नरेंद मोदी भले ही भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने की बात कर रहे हों, लेकिन हक़ीक़त ये है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी पड़ गई है। इसी हफ़्ते विश्व बैंक की 2018 की रैंकिंग में भारत की अर्थव्यवस्था पांचवें नंबर से फिसलकर सातवें नंबर पर आ गई है।

विश्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2018 में ब्रिटेन और फ्रांस की अर्थव्यवस्था में भारत के मुकाबले ज्यादा ग्रोथ दर्ज की गई, जिस वजह से अर्थव्यवस्था के आकार के मामले में इन दोनों देशों ने भारत को पछाड़ दिया। ब्रिटेन 5 पांचवें स्थान पर पहुंच गया है जबकि छठे स्थान पर फ्रांस काबिज हो गया है।

विश्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 2018 में ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था बढ़कर 2.82 ट्रिलियन डॉलर हो गई, जबकि फ्रांस की अर्थव्यवस्था 2.78 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़कर हो गई। वहीं भारत की अर्थव्यवस्था साल में 2.73 ट्रिलियन डॉलर तक ही पहुंच पाई।

मोदीराज 2: अब झारखंड की 30 स्टील कंपनियां होंगी बंद! GST की मार से टूट रही हैं टाटा जैसी कंपनियां

भारत की अर्थव्यवस्था साल 2018 में महज 3.01 फीसदी बढ़ी, जबकि इसमें साल 2017 में 15.23 फीसदी का इजाफा देखा गया था। इसी तरह ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था 2018 में 6.81 फीसदी बढ़ी। जिसमें साल 2017 में महज 0.75 फीसदी का उछाल आया था। वहीं फ्रांस की बात करें तो साल 2018 में इसकी अर्थव्यवस्था 7.33 फीसदी बढ़ी, जो कि साल 2017 में सिर्फ 4.85 फीसदी बढ़ी थी। लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था 2017 के मुकाबले 2018 में सुस्त रही, जिस वजह से भारत इस रैंकिंग में पिछड़ गया।

इंडिया रेटिंग्स के प्रमुख अर्थशास्त्री देवेंद्र पंत ने कहा है कि 2017 में डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट आई थी जिसकी वजह से ऐसा हुआ है। पंत का मानना है कि इसी के कारण भारत की अर्थव्यवस्था डॉलर के टर्म में 2017 की तुलना में 2018 में पिछड़ गई।

ग़ौरतलब है कि बजट 2019 में नरेंद्र मोदी सरकार ने 2024 तक भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था बनाने का लक्ष्‍य रखा। लेकिन नरेंद्र मोदी ने दूसरे कार्यकाल के लिए जब प्रधानमंत्री पद की शपथ ली तो कुछ ही दिन बाद इंडस्ट्री डेटा से पता चला कि सवारी गाड़ियों की ब्रिक्री में पिछले 18 सालों में सबसे बड़ी गिरावट आ गई।

डिलीवरी बॉय से बोलीं साक्षी जोशी- दुखी मत हो, तुम मेरे लिए खाना लाओ, मैं खुशी खुशी खाऊंगी

भारत की ऑटो इंडस्ट्री अभी संकट के दौर से गुज़र रही है और इसका असर अर्थव्यवस्था पर पड़ना तय है। पिछले कुछ सालों से भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज़ी से बढ़ रही थी। वहीं अब भारत की आर्थिक वृद्धि दर में गिरावट आई है।

अर्थव्यवस्था में आई इस गिरावट को लेकर कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ज़ोरदार कटाक्ष किया है। उन्होंने ट्विटर के ज़रिए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार तो इसके लिए जिम्मेदार हो ही नही सकती है। दोष तो नेहरू जी को ही देना पड़ेगा!”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here