यूपी के मथुरा दौरे पर पहुंचे सीएम योगी से लोगों ने शिकायत की शहर में बंदर बहुत परेशान करने लगे है। इसका जवाब योगी ने ऐसा दिया कि लोग सोच में पड़ गए।

उन्होंने कहा कि अगर हनुमान जी सामने आ जाते है तो उसकी आरती उतारे और हुनमान चालीसा पढ़े। अब इस तरह के बयान से सीएम योगी पर विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं।

इस मामले पर राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के नेता और पूर्व सांसद जयंत चौधरी सीएम योगी के बयान पर हैरान है।

लखनऊ में भाजपाई तलवार और लाठियां लेकर घूम रहे हैं और योगी कहते हैं अपराधी यूपी छोड़कर भाग गए हैं!

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, एक मंत्री हैं जिन्हें बंदर से डर लगता है, दूसरे हैं हमारे मुख्यमंत्री जी जो कुछ और सलाह दे रहे हैं! कभी कभी समझ नहीं आता हमारा देश 21वी सदी में आगे जा रहा है कि पीछे?

गौरतलब हो कि, सीएम योगी ने बंदरो का किस्सा सुनाते हुए कहा एक बार गोरखपुर कार्यालय में बंदर उनकी गोद में आकर बैठ गया था। बंदर जब उनकी गोद में बैठा तो आदित्यनाथ ने उसे केला खिलाया, जिसके बाद से वो रोज उनके पास आने लगा।

डॉक्टर कफील ने CM योगी को बताया झूठा, बोले- ऑक्सीजन की कमी से हुई थी मासूमों की मौत

तभी एक पार्टी कार्यकर्ता ने बंदर को भगाने की कोशिश की तो वो उसे काटने के लिए दौड़ा। तब आदित्यनाथ ने बंदर को डांटा जिसके बाद वो पेड़ पर चढ़ गया। यूपी सीएम ने कहा कि बंदरों के साथ प्रेम से पेश आने पर वो उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here