शहीद-ए-आजम भगत सिंह की आज (28 सितंबर) 110 जयंती है। इस मौके पर उनके विचारों को याद किया जा रहा है, कैसे वो उन्होंने पूर्ण स्वराज की मांग की और देश के युवाओं को आज़ादी का मतलब समझाया।

धर्म और जाति से उठकर सबकी बराबरी की बात करने वाले भगत सिंह के विचार आज 100 साल बाद भी याद किये जा रहे है।

गुजरात से विधायक और युवा नेता जिग्नेश मेवाणी ने सोशल मीडिया पर भगतसिंह का ज़िक्र करते हुए लिखा कि भगत सिंह कहते थे कि क्रांति से हमारा मतलब है किसानों और मजदूरों के हाथ में सत्ता।

जन्मदिन विशेष : भगत सिंह सिर्फ नाम नहीं ‘विचार’ है, जिसे टी-शर्ट में नहीं दिल में रखने की ज़रूरत है !

जिग्नेश ने पीएम मोदी का ज़िक्र करते तंज किया कि क्रांति से हमारा मतलब है अडानी और अंबानी के हाथ मे सत्ता। यह है महान क्रांतिकारी और नकली राष्ट्रभक्त के बीच का अंतर।

बता दें कि पीएम मोदी पर उद्योगपतियों का साथ देने का आरोप लगता रहा है, खुद पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में कहा था कि देश को बनाने में जिस तरह किसान व मजदूरों का योगदान है।

PM मोदी का एक और बड़ा झूठ: 4 साल में 4 एअरपोर्ट बनाकर बोले- हमने 35 एअरपोर्ट बनाए

उसी तरह उद्योगपतियों का भी योगदान है। उनके साथ खड़े होने में किसी भी तरह की शर्म नहीं होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here