बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। काफी समय से नाराज रहने वाले जीतन राम मांझी ने बुधवार को एनडीए का साथ छोड़ बिहार के महागठबंधन में शामिल हो चुके हैं।

बताया जा रहा है कि मांझी आज रात आठ बजे प्रेस कांफ्रेंस कर एनडीए छोड़ने और महागठबंधन में शामिल होने की औपचारिक घोषणा करेंगे। लालू यादव के बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप से एक बंद कमरे में मीटिंग करने के बाद मांझी ने ये फैसला लिया।

मीटिंग के बाद बाहर आकर जीतन राम मांझी ने कहा कि हम एनडीए से अलग हो गए हैं।

मांझी से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से कहा, “वो महागठबंधन में शामिल हुए हैं, उनका स्वागत है। मांझी मेरे लिए पिता समान हैं। उन्होंने गरीबों और दलितों के लिए काम किया है। लालू जी और मेरी मां से मांझी जी का पुराना नाता है।”

उन्होंने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि, “जो लोग दावा करते हैं कि एनडीए में कभी टूट नहीं हो सकती, उन्हें आज जवाब मिल चूका है। मांझी की पॉलिसी पर सरकार नहीं चल रही थी, इसीलिए उन्होंने ये फैसला लिया।”

बता दें कि जीतन राम मांझी काफी लंबे समय से एनडीए से नाराज चल रहें थें। जहानाबाद सीट पर हो रहे उपचुनाव में मांझी की पार्टी को टिकट नहीं मिलने पर मांझी ने कहा था कि एनडीए में सबको कुछ न कुछ मिल रहा है।

सिर्फ ‘हम’ को कुछ नहीं मिल रहा। नीतीश कुमार के फिर से एनडीए में शामिल होने के बाद से ही मांझी के महागठबंधन में शामिल होने के चर्चे शुरू हो चुके थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here