बीजेपी आईटी सेल का चुनाव आयोग से पहले तारीखें बताने पर अब सवाल उठने लगे है। कांग्रेस जहां एक तरफ इसे डेटा चोरी का काम कह रही है वहीँ खुद बीजेपी आईटी सेल अमित मालवीय ने अब ट्वीट हटा लिया है। मगर सवाल उठने शुरू हो चुके है।

पत्रकार कादम्बिनी शर्मा ने निशाना साधते हुए कहा कि जाँच-कार्यवाई तो देखेंगे लेकिन चुनाव आयोग के लिए अमित मालवीय का कर्नाटक चुनाव की तारीख़ पहले ट्वीट करना न सिर्फ़ शर्मनाक बल्कि डरावना भी है।

दरअसल भाजपा के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ट्विटर पर चुनाव आयोग से पहले ही कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। विवाद होने के बाद अमित मालवीय ने ये ट्वीट डिलीट कर दिया है।

उनके इस ट्वीट से अब सवाल उठने लगे है की अगर इस तरह की गुप्त जानकारी पहले ही किसी को बता दे गई थी तो अधिकारीक सूचना का क्या मतलब हुआ फिर?

क्या चुनाव आयोग स्वतंत्र काम कर रहा है अगर कर रहा है तो उसे अमित मालवीय की तारीखें बताने वाले ट्वीट को गंभीरता से लेने की ज़रूरत क्योकिं अब बात चुनाव आयोग की है जिसकी छवि टी एन सेशन जैसों ने बनाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here