कठुआ और उन्नाव दुष्कर्म का मामला तूल पकड़ चुका है। देशभर में इन घटनाओं को लेकर बीजेपी सरकारों के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इन वारदातों पर बीजेपी के बड़े नेताओं की ख़ामोशी पर भी सवाल उठ रहे हैं। विपक्ष से लेकर कई वरिष्ठ पत्रकारों और कलाकारों ने बीजेपी की चुप्पी पर आपत्ती जताई है।

जानी-मानी पत्रकार राना अय्यूब ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खामोशी पर तंज़ कसते हुए ट्वीट किया, “और आप सोचते हैं कि मनमोहन सिंह ख़ामोश प्रधानमंत्री थे”।

इसके बाद उन्होंने न्यूज़ पोर्टल ‘द क्विंट’ की उस ख़बर को भी शेयर किया जिसमें कहा गया है कि वे इस ख़बर को तब अपडेट करेंगे जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कठुआ और उन्नाव रेप केस पर वाकई कुछ बोलेंगे।

Good one Quint. Though our PM has a track record of looking the other way https://t.co/lr8WtT7sEE

— Rana Ayyub (@RanaAyyub)

बता दें कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव गैंगरेप मामले में भाजपा के विधायक कुलदीप सेंगर को गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता का आरोप है कि कुलदीप सेंगर ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसका गैंगरेप किया। इतना ही नहीं पीड़िता के पिता की हत्या का आरोप भी विधायक पर लगाया जा रहा है।

वहीं जम्मू कश्मीर के कठुआ में धार्मिक दुर्भावना के चलते नाबालिग़ से हुए रेप के बाद बीजेपी नेताओं द्वारा आरोपियों को बचाने की कोशिश ने भी सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here