कर्नाटक सरकार में मंत्री रहे डीके शिवकुमार को बीते मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ़्तारी के वक़्त कांग्रेस समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। वहीं दूसरी तरफ डीके शिवकुमार ने गिरफ़्तारी को राजनीतिक बदले की भावना करार दिया है। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी कार्यकर्ताओं,समर्थकों और शुभचिंतकों से हताश नहीं होने की अपील करता हूं क्योंकि मैंने कुछ भी गैर कानूनी नहीं किया है।

शिवकुमार ने आगे लिखा कि मुझे ईश्वर पर और हमारे देश की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और मुझे विश्वास है कि मैं इस प्रतिशोध की राजनीति से कानूनन और राजनीतिक रूप से विजेता बन कर निकलूंगा।

मैं BJP और मोदी से लड़ा इसलिए मुझे IT-ED से डराया गया, मगर मैं किसी से नहीं डरता : डीके शिवकुमार

मुझे गिरफ्तार कराने के मिशन में आखिरकार सफलता हासिल करने के लिए मैं भाजपा मित्रों को बधाई देता हूं। मेरे खिलाफ आईटी(आयकर) और ईडी के मामले राजनीति से प्रेरित हैं और मैं भाजपा की बदले की और प्रतिशोध की राजनीति का शिकार हुआ हूं।

डीके शिवकुमार की गिरफ़्तारी पर पत्रकार रोहिणी सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा- प्रवर्तन निदेशालय द्वारा डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी भारत में सबसे शक्तिशाली व्यक्ति को अपमानित करने के लिए एक कीमत है। प्रतिशोध की राजनीति कभी भी यह प्रतिशोधी नहीं रही है।

बता दें कि एनडीटीवी के अनुसार साल 2017 में इनकम टैक्स रेड के दौरान डीके शिवकुमार के करीब 60 ठिकानों पर छापेमारी हुई थी। इस दौरान करीब 11 करोड़ रुपये कैश मिला था और करोड़ों की संपत्ति के बारे में पता चला था। इसके बाद ईडी ने डीके शिवकुमार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा भी दर्ज किया था।

जांच के दौरान जांच एजेंसी को ये भी पता चला था कि डीके शिवकुमार के इशारों पर उनके कुछ करीबी दिल्ली के चांदनी चौक से कैश बैग में भरकर बताए गए पते पर पहुचाने का काम भी कर रहे थे, यानी उनके तार हवाला से भी जुड़े थे।

ये भी बात सामने आई थी डीके शिवकुमार ने करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी की है। हालांकि डीके शिवकुमार ये कहते रहे हैं कि उनके खिलाफ जो केस दर्ज हुआ है और जांच हो रही है वो एक बड़ी राजनीतिक साजिश है।

उन्होंने कहा कि उन्हें इसलिये फंसाया गया, क्योंकि उन्होंने गुजरात में राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के विधायकों को अपने रिसॉर्ट में रुकवाया था। डीके शिवकुमार को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here