वामपंथी नेता कन्हैया कुमार ने पीएम मोदी और उनके मित्र मुकेश अंबानी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है कि ‘प्रस्तुत है- ‘अंबानी का विकास और बाकी सबका विनाश’ प्रधानमंत्री योजना।

युवा पकौड़े बेचकर रोज़ 200 रुपये कमाएँ और अंबानी जी हमारे चौकीदार साहेब के ‘परम मित्र’ बनकर रोज़ 300 करोड़ रुपये अपनी तिजोरी में डालें। वाह मोदी जी वाह !!

मोदीराज में सिर्फ अंबानी के आए अच्छे दिन! पिछले एक साल में हर दिन कमाए 300 करोड़ रुपये

दरअसल पीएम मोदी पर ये आरोप लगते रहे हैं कि वो अंबानी ब्रदर्स को फायदा पहुंचाते हैं। इस बीच बार्कलेज हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2018 जारी हुआ है। इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी पहले नंबर पर हैं।

इस रिपोर्ट के मुताबिक, एक साल में मुकेश अंबानी की कंपनी के शेयरों का भाव 45 प्रतिशत बढ़ चुका है। यानी पिछले एक साल में उनकी कमाई हर दिन 300 करोड़ रुपये बढ़ी है।

AAP सांसद ने रक्षामंत्री को भेजा लीगल नोटिस, बोले- हर राफेल पर 1000 करोड़ की दलाली किसने खाई, पूरा देश यह जानना चाहता है

मुकेश अंबानी की संपत्ति 3 लाख 71 हजार करोड़ रुपये की है। ये लिस्ट के दूसरे, तीसरे और चौथे पायदान पर काबिज क्रमशः एसपी हिंदुजा ऐंड फैमिली, एल एन मित्तल ऐंड फैमिली और अजीम प्रेमजी की कुल संपत्ति से ज्यादा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here