जेएनयू छात्रसंध के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार अपने गृह जिला बेगूसराय (बिहार) पहुंचे हैं। दरअसल आज बेगूसराय में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का उन्नीसवां जिला अधिवेशन था। इस उपलक्ष्य में कन्हैया कुमार जनता को संबोधित करने पहुंचे थें।

कन्हैया ने अपने संबोधन के दौरान बीजेपी और संघ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, देश के संसाधनों को लूटा जा रहा है और कोई इसपर सवाल खड़ा करने को तैयार नहीं। और उल्टे आपको क्या बताया जाएगा – ‘घरवापसी’

तो मेरे मन में भी एक विचार आया है, बड़का मोदी जी छोटका मोदी का घरवापसी कब करा रहे हैं। मुसलमान का घरवापसी कराना जरूरी है तो माल्या और नीरव मोदी का घर वापसी कराना जरूरी है कि नहीं है? उधोगपति पैसा लेकर फूर्र हो रहे हैं और घरवापसी मुसलमानों की हो रही है।

कन्हैया ने तंज कसते हुए कहा है कि घर रहेगा तब तो घर वापसी होगा, यहां तो रहने के लिए लोगों के पास घर ही नहीं तो घर वापसी कहां कराओगे।

सरकार के लिए मुद्दा जब खेती होनी चाहिए, मुद्दा जब काम होनी चाहिए, मुद्दा जब महिला सुरक्षा होना चाहिए, मुद्दा जब रोजगार होना चाहिए…तब मुद्दा क्या उठाया जा रहा है ‘गाय माता’।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here