दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज में ABVP के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। एबीवीपी के दो कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी की आइसा प्रमुख कवलप्रीत कौर पर हमला करते हुए उन्हें थप्पड़ जड़े हैं।

जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने इस मामले को लेकर आरएसएस पर हमला बोला है।

उन्होंने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए कहा, “दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज में कंवलप्रीत कौर को थप्पड़ मारकर एबीवीपी के गुंडों ने आज फिर साबित कर दिया कि इस संगठन ने गुंडई को ही विचारधारा मान लिया है।

ABVP की गुंडागर्दी का शिकार हुई DU छात्रा, कैम्पस में घुसकर AISA प्रेसिडेंट को ‘थप्पड़’ मारा

जैसे-जैसे भाजपा और आरएसएस की असलियत सामने आ रही है, इन संघियों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। कॉलेज के गार्डों ने शर्मनाक ढंग से इन संघियों का साथ दिया। लड़कियाँ न संस्था-संस्थानों में सुरक्षित हैं न सड़कों पर।”


बता दें कि इससे पहले भी एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा कंवलप्रीत के साथ मारपीट का मामला सामने आ चुका है।

इसी साल फरवरी में एक कार्यक्रम के दौरान एबीवीपी और बीजेपी यूथ विंग के कुछ लोगों ने कंवलप्रीत की स्पीच रोकने की कोशिश की थी।

केरलः हिंदू बाढ़ पीड़ितों की मदद की अपील पर बोले कन्हैया- ये संघी पागल हो गए है जो बाढ़ में भी ‘हिंदू-मुस्लिम’ खेल रहे हैं

कंवलप्रीत ने बताया था कि जब उन्होंने उस हंगामे को फोन के कैमरे में कैद करने की कोशिश की तो उन लोगों ने मारपीट की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here