मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री कब क्या बोल दें कुछ नहीं कहा जा सकता। केंद्रीय मंत्रियों का हिंदुत्व और विज्ञान को लेकर विवादित बयान जारी हैं। केंद्रीय विज्ञानं एवं प्रोद्योगिकी मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा है कि दिवंगत महान वैज्ञानिक “स्टीफन हाँकिंग का मानना था कि हमारे वेद आइंस्टीन की महान थ्योरी से भी आगे हैं।”

बीजेपी नेताओं के उटपटांग बयानों को लेकर जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा है कि वर्तमान युग विज्ञान का नहीं बल्कि विज्ञापन का युग है और यह अब सिद्ध हो चूका है।

कन्हैया ने केंद्रीय मंत्रियों के बयान को कोट करते हुए ट्वीट करके कहा कि “विज्ञानमंत्री- “स्टीफेन हाकिंग वेद के सिद्धांतो को आइंस्टीन के सिद्धांतो से ज्यादा बड़ा मानते थे”।

शिक्षामंत्री- “डार्विन के सिद्धांत गलत है”। प्रधानमंत्री- “जलवायु परिवर्तन सच्चाई नही, भ्रम है”। यह विज्ञान का नहीं, विज्ञापन का युग है। इति सिद्धम।

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह डार्विन के सिधान्त को गलत बता चुके हैं तो वहीं खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बदलते जलवायु परिवर्तन की सच्चाई को झुठलाकर उसे भ्रम बता चुके हैं।

हर्षवर्धन ने यह बयान इंफाल में आयोजित 105वीं भारतीय कांग्रेस कार्यक्रम में दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here