BJP की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में शुरू हुई थी। बैठक के दूसरे यानी आखिरी दिन रविवार को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि बीजेपी को अगले 50 साल तक कोई नहीं पाएगा।

अमित शाह ने कहा 2019 में लोकसभा चुनाव तो बीजेपी जीतेंगी ही और उसके बाद 50 सालों तक भी कोई उन्हें हरा नहीं पाएगा। पार्टी अध्यक्ष के संबोधन के इस बारे में केंद्रीय क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश को बताया। उन्होंने कहा कि ‘यह कोई अहंकार नहीं है, यह बात प्रदर्शन के आधार पर कही जा रही है’

लेकिन छात्र नेता से CPI के नेता बने कन्हैया कुमार का कहना है कि 50 साल तो दूर बीजेपी के हाथ से 50 हफ्तों में सत्ता जाने वाली है। कन्हैया कुमार ने ट्वीट किया है कि ‘ओ मोटा भाई, आपकी सरकार 50 हफ्ते से पहले जाने वाली है और आप 50 साल सरकार में रहने की हूल दे रहे हो! गप्पू जी के न्यू इंडिया में मंहगा को सस्ता और साल को हफ्ता कहते हैं क्या?’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here