जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट रहे कन्हैया कुमार पर अक्सर सवाल उठाया जाता कि वो कब तक पढ़ेगें ? आज फिर जब कन्हैया कुमार से ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर ही हमला बोल दिया।

दरअसल एक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में उनसे जब बीजेपी के नेता ने पूछा कि आप कब तक पढ़ेंगे इस सवाल का जवाब देते हुए कन्हैया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जब 35 साल की उम्र में एमए किया मैने 30 साल की उम्र में पीएचडी किया, क्या गलत किया?

कन्हैया कुमार ने तंज करते हुए कहा अगर उनके द्वारा अबतक कुछ भी गलत किया जाता तो उन्होंने प्रधानमंत्री इतनी आलोचना की है कि वह जेल में डाल दिये जाते।

कन्हैया कुमार ने कहा, “ये व्यक्तिगत आरोप लगाते रहते हैं।”

कांग्रेस से बीजेपी में जाने पर लोगों के पाक साफ़ बताने वाली बीजेपी पर कन्हैया कुमार ने कहा कि जब कांग्रेसी नेता बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर मंत्री जाते हैं तब वह शरीफ बन जाते हैं। जब वह दूसरी पार्टी में रहता है तो वह भ्रष्टाचारी रहता है, भाजपा एक वाशिंग मशीन है, इधर से डालिए, उधर से सदाचारी बनकर निकल जाते हैं।

संबित पात्रा पर ली चुटकी 

कन्हैया कुमार जब बोल रहे तो उन्हें बीच में बीजेपी नेता टोक रहे थे। जिसे देखकर चैनल ने माइक बंद कर दिया जिसपर कन्हैया ने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर ये काम पहले करते तो आज संबित पात्रा जैसा शख्स ओएनजीसी का डायरेक्टर नहीं बनता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here