धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में कर्नाटक पुलिस ने न्यूज़ पोर्टल पोस्टकार्ड के संस्थापक महेश विक्रम हेगड़े को गिरफ्तार किया है। बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।

बीजेपी सांसद ने अपने ट्वीट में दावा किया है कि हेगड़े की गिरफ्तारी आईपीसी की धारा 66A के तहत हुई है। जबकि ऑल्ट न्यूज़ ने इसे ग़लत बताया है। ऑल्ट न्यूज़ के मुताबिक, हेगड़े को कर्नाटक पुलिस ने आईपीसी की धारा 153A, 295A और 120B के तहत गिरफ्तार किया है।


आईपीसी की धारा 153A धार्मिक समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के प्रयास से संबंधित है, धारा 295A विद्धेषपूर्ण कार्य जो किसी धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को आहत करता है, जबकि आईपीसी की धारा 120B में आपराधिक साजिश का उल्लेख है।

हेगड़े द्वारा संचालित पोस्टकार्ड न्यूज़ को फ़ेक न्यूज़ के ज़रिए सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए जाना जाता है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता पोस्टकार्ड न्यूज़ का प्रमोशन करते रहे हैं। गैर-भाजपा सरकार वाले राज्यों खासतौर पर पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में फेक न्यूज़ वाली मेगा फ़ैक्ट्री से प्रोपोगंडा फैलाया जाता है।


इससे पहले नवंबर 2017 में, एक कथित अपमानजनक पोस्ट के लिए पोस्टकार्ड न्यूज के एडमिन के खिलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई थी। हैरानी की बात यह है कि फेक न्यूज़ का कारख़ाना चलाने वाले हेगड़े को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ट्विटर पर फॉलो करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here