बिहार के दरभंगा में मोदी चौराहे पर हुए बीजेपी कार्यकर्ता के पिता की हत्या मामले में सियासत शुरू होने पर दरभंगा सांसद ने शांति बनाए रखने की अपील की है।

इस मामले पर बीजेपी सांसद कीर्ति आज़ाद ने सोशल मीडिया पर लिखा कि सीता की धरती को नफरत की धरती में न बदले। ये मामला एक भूमि विवाद का है। कीर्ति ने इस मामले में बीजेपी अध्यक्ष और नरेंद्र मोदी से भी मदद मांगी है।

दरअसल गुरुवार 15 मार्च को बीजेपी कार्यकर्ता कमलेश यादव के घर में 40-50 तलवारधारी लोगों ने उनके भाई पर हमला कर दिया। वही उनके पिता रामचंद्र यादव का सिर काटकर उनकी हत्या कर दी थी। इसके अलावा भीड़ में शामिल लोगों ने कमलेश को भी जान से मारने की कोशिश भी की गई।

इस मामले पर अब कीर्ति आज़ाद ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि मां सीता की धरती और दरभंगा की राजधानी मिथिला का ध्रुवीकरण न करें। भूमि विवाद सांप्रदायिक नहीं है।

अमित शाह जी आपने मुझे भ्रष्टाचार उजागर करने की वजह से निलंबित किया। हम मिथिलांचलवासी शांति प्रिय लोग हैं। नरेंद्र मोदी भाई कृपया मदद करें। आपसे प्रार्थना है कि इन विभाजनकारी ताकतों को रोकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here