बीजेपी की तरफ से गोरखपुर सीट से चुनाव लड़ रहे 15वे राउंड की काउंटिंग तक उपेन्द्र शुक्ला करीब 20 हज़ार वोटों से पीछे चल रहे है। फूलपुर बीजेपी हार की ओर बढ़ रही है वहां से चुनाव लड़ कौशलेन्द्र सिंह करीब 22 हज़ार वोटों से पीछे है।

इस चुनावी नतीजों को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने कुमार विश्वास ने तंज करते हुए कहा कि उधार के फटे ढोल और पराए दूल्हों के सहारे वंशबेल बढ़ाने की आशा रखने वाले “राजा निरबंसिया” प्रजाति के नेताओं को चौपट भविष्य की आहट मुबारक हो लंपट “नरेशों” की “अमानत” पर ज़मानत न बचेंगीं असुरक्षित बौनों!

इससे पहले उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि “इस से पहले कि ज़माना ज़मीं पे ले आए , अब भी है वक़्त, सुधर जाओ नए लफ़्फ़ाज़ो..

बता दे कि गोरखपुर और फूलपुर दोनों ही सीटों पर पहले मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने चुनाव लड़ा था।

इस उपचुनाव में दोनों ही नेताओं की राजनैतिक भविष्य भी दाव पर लगा हुआ था। इस तरह की हास से विपक्षियों का चौतरफा हमला होना तो लाजमी हो जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here