बीजेपी आईटी सेल ने जैसे ही कर्नाटक चुनाव की तारीखें बताई वैसे ही विपक्षी नेताओं का चारों तरफ से हमला शुरू हो गया। इस मामले में अब आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने तंज करते हुए लिखा है कि तारीख तो पहले पता चली चुकी थी नतीजें भी बता देते। विश्वास ने सोशल मीडिया पर लिखा तारीख़ तो बता ही दी, लगे हाथ रिज़ल्ट भी घोषित कर ही देते IT Cell जी!

दरअसल भाजपा के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ट्विटर पर चुनाव आयोग से पहले ही कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। विवाद होने के बाद अमित मालवीय ने ये ट्वीट डिलीट कर दिया है। मगर जबतक वो इस ट्वीट को अपने अकाउंट से हटाते तब तक स्क्रीनशॉट लिए जा चुके है थे और इसी के साथ पोल खोल चुकी थी।

अब सवाल ये है की क्या बीजेपी आईटी के खिलाफ चुनाव आयोग कोई कार्यवाही करेगा? या बीजेपी इस मामले को संज्ञान में लेगी जैसा की कांग्रेस ने अपनी हट ली जैसे अमित मालवी ने डेटा लीक होने की बात कहीं तो। क्योकिं कांग्रेस जब अपनी गलती मान सकती है तो बीजेपी क्यों नहीं? क्या ये मामला जांच तक भी पहुँच पायेगा? ये सवाल अब बीजेपी को ही देना है क्योकिं गेंद उनके ही पाले में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here