जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से बीजेपी नेताओं की बदज़ुबानी थमने का नाम ही नहीं ले रही। अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कश्मीर की लड़कियों को लेकर विवादित बयान दिया है। खट्टर ने कहा कि अनुच्छेद 370 के हटने के बाद अब कश्मीर से लड़कियों को शादी के लिए लाया सकता है।

फतेहाबाद में भगवान महर्षि भागीरथ जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में खट्टर ने कहा, ‘हमारे मंत्री ओपी धनखड़ अकसर कहते हैं कि वह बिहार से ‘बहू’ लाएंगे। इन दिनों लोग कह रहे हैं कि अब कश्मीर का रास्ता साफ हो गया है। अब हमलोग कश्मीर से बहू लाएंगे।’

कश्मीरी लड़कियों पर CM खट्टर ने की ओछी टिप्पणी, स्वाति बोलीं- इस नालायक CM पर FIR होनी चाहिए

सीएम खट्टर के इस बयान पर कवि डॉ कुमार विश्वास ने उन्हें लताड़ लगाई है। उन्होंने ट्विटर के ज़रिए कहा, “अपने प्रदेश में बेटियों को कोख में मारने दोगे, ऑनर किलिंग होने दोगे और बहुएँ कश्मीर से लाओगे मनोहर लाल खट्टर? देश की बेटियों का नहीं तो कम से कम अपने पद और उम्र का तो ख़याल करो? ऐसी जहालत से अपना बनाओगे पहले से शंकित कश्मीरी भाईयों-बहनों को? उपनाम बदल ही लो”।

इससे पहले बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने भी कश्मीरी लड़कियों को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि लोगों को खुश होना चाहिए कि वे अब बिना किसी डर के ‘गोरी’ कश्मीरी लड़कियों से शादी कर सकते हैं। यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा था कि बीजेपी के कुंवारे नेता भी अब कश्मीर जाकर वहां प्लॉट खरीद सकते हैं और शादी कर सकते हैं।

यह पहली बार नहीं है जब सीएम खट्टर ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया है। पिछले साल भी रेप को लेकर खट्टर ने ऐसी बातें कहीं थीं, जिससे विवाद खड़ा हो गया था। उस वक्त खट्टर ने कहा था, ‘सबसे बड़ी चिंता यह है कि ये घटनाएं जो हैं रेप और छेड़छाड़ की, 80 से 90 फीसदी जानकारों के बीच में होती हैं। काफी समय के लिए इकट्ठे (एकसाथ) घूमते हैं, एक दिन अनबन हो गई उस दिन उठाकर एफआईआर करवा देते हैं कि इसने मुझे रेप किया।’

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here