बिहार में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही। भागलपुर और औरंगाबाद के बाद अब समस्तीपुर में तनाव का माहौल है। जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों कुछ हिंदुत्ववादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने रोसड़ा कस्बे की जामा मस्जिद पर धावा बोल दिया और उसकी मीनार पर भगवा झंडे लगा दिए। इस मामले पर अब राजद सुप्रीमो ने अपनी प्रतिकिर्या दी है।

लालू यादव से पत्रकारों ने बिहार में हो रहे दंगो पर सवाल किया तो उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि नीतीश कुमार अब ख़त्म हो चूके है, हर जगह दंगा और हिंसा पूरे बिहार में फ़ैल गया है।

उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि उनकी कोई पकड़ नहीं है, हालात बेकाबू हो गए हैं। पूरे राज्य में बीजेपी ने आग लगा रखी है। हर जगह दंगे और हिंसा के हालात हैं।


लालू ने खुद की तबियत के बारें में बताते हुए कहा कि तबीयत जादे बिगड़ गइल बा, ठीक होके योजना बनाइब। गोलब्लॉडर में सरसों के दाना के बराबर रांची में स्टोन हो गइल। लालू यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की अभी किसी भी राजनीतिक मुद्दे पर वो बात नहीं कर सकता।

बेबाक अंदाज़ के लिए राजनीति में अपनी पहचान बनाने वाले लालू ने कहा धीरे से पत्रकारों से कहा-अरे समझते नहीं हो कोर्ट बहुत टाइट है बोलने की मनाही है कुछ कह दिए तो गड़बड़ हो जाएगा।

बता दे कि रामनवमी जुलूस और प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प के बाद राज्य के कई हिस्सों में तनाव का माहौल है। सांप्रदायिक तनाव को लेकर नीतीश कुमार और बीजेपी पर विपक्षी दल तीखे हमले कर रहे हैं। अलग-अलग शहरों में हुई हिंसा में अब तक 122 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here