उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने शराब तस्करी के ख़िलाफ कार्रवाई करते हुए बीजेपी के झंडे वाली एक टाटा इंडिगो कार पकड़ी है। पुलिस ने बताया कि इस कार से भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही थी। इस मामले में चार लोगों को गिरफ़्तार किया गया है।

ख़बरों के मुताबिक, पकड़ी गई भाजपाई झंडे वाली इंडिगो कार से 150 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। जिसमें 40 पेटी जुबली कंपनी की अंग्रेज़ी शराब, 1920 क्वाटर, पार्टी स्पेशल ब्राण्ड की चौदह पेटी, क्रेज़ी रोमीओ ब्राण्ड की दस बोतलें शामिल हैं।

एसपी क्राइम रमेश कुमार भारतीय ने बताया कि बीती रात क़रीब साढ़े 11 बजे मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने पराग दूध फ़ैक्टरी करगैना के पास से एक टाटा इंडिगो गाड़ी को रोककर छापेमारी की तो उसमें भारी मात्रा में अवैध शराब रखी हुई थी। जिसे उत्तराखंड से तस्करी के लिए लाया गया था।

क्राइम ब्रांच ने इस मामले में चार तस्करों को गिरफ़्तार किया है। चारों तस्कर बरेली के रहने वाले हैं। तस्करों ने पुलिस को बताया कि यूपी में नई आबकारी नीति आने के बाद अभी तक शराब के ठेकों पर शराब नहीं पहुंच पा रही है। भारी मुनाफ़ा कमाने के लिए उन्होंने उत्तराखंड से शराब तस्करी शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here