2019 लोकसभा चुनाव के पहले पटना का गांधी मैदान वामपंथी झंडों से लाल हो गया। 25 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में सीपीआई के बैनर तले ‘विराट रैली’ हुई।

लाखों की संख्या में आए लोगों के सामने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने ‘भाजपा हराओ, देश बचाओ’ का नारा दिया।

रैली शुरु होने से कुछ घंटे पहले सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने फेसबुक पर लिखा आज पटना के गाँधी मैदान में दिन के 12 बजे से सीपीआई की रैली में जनता साफ़ शब्दों में बताने वाली है कि हमारा देश संविधान से चलेगा न कि मुट्ठी भर अमीरों और उनके दलालों के लालच के हिसाब से।

चाहे राफ़ेल का मामला हो या सीबीआई के भ्रष्टाचार का, मोदी सरकार का हर कदम अंतिम कतार में खड़े इंसान की थाली के कौर को छीनकर तमाम संसाधनों पर कब्ज़ा करने वालों की थाली में पहुँचाने के मकसद से ही उठाया जाता है।

जनता उस फ़र्ज़ी देशभक्ति को नकार चुकी है जिसमें एक मूर्ति पर तो हज़ारों करोड़ रुपये लुटा दिए जाते हैं लेकिन सब्सिडी और कर्ज़ माफ़ी की माँग करने वाले किसानों पर गोलियाँ चला दी जाती हैं।

शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार जैसे मुद्दों पर आवाज़ उठाने वालों को देशद्रोही कहने वाले लोग न्याय की माँग करने वाली महिलाओं के चरित्र पर भी कीचड़ उछालने से पीछे नहीं रहते।

हमारा संघर्ष सिर्फ़ रोटी का संघर्ष नहीं है, बल्कि यह समानता, धर्मनिरपेक्षता जैसे उन मूल्यों को बचाने का भी संघर्ष है जिन्हें बचाने के लिए भगत सिंह, अशफ़ाक़ जैसे क्रांतिकारियों ने अपनी जान दे दी थी।

आज़ादी से पहले अंग्रेज़ों और आज़ादी के बाद देशी अंग्रेज़ों के लिए काम करने वाले संघी अब सबको देशभक्ति का सर्टिफ़िकेट बाँट रहे हैं। उनकी साज़िशों को नाकाम करके ही हम संविधान और लोकतंत्र को बचा सकते हैं।

आइए, देश को आर्थिक तबाही और सांप्रदायिकता की खाई में गिरने से बचाने का जज़्बा लेकर पटना के गाँधी मैदान में निकाली गई रैली में शामिल होइए। “अभी नहीं तो कभी नहीं” के हालात में चुप बैठे रहने का कोई विकल्प नहीं होता। लड़ेंगे, जीतेंगे।

इस रैली में कांग्रेस, राजद समेत कई विपक्षी दल के नेता शरीक हुए। राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव, बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा, सीपीआई (एमएल) के दीपांकर भट्टाचार्य, गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी ने मंच साझा कर विपक्षी एकजुटता का संदेश दिया।

रैली के दौरान कन्हैया कुमार ने अपने भाषण में कहा ‘भाजपा को हराना कोई मुश्किल काम नहीं है, सब एकजुट हो रहे हैं अब जल्द ही भाजपा को हराएंगे और देश को बचाएंगे।’

अधिकारों के लिए उठने वाली आवाज़ को देशद्रोह से और अंबानी-अडानी जैसे मुट्ठी भर लोगों की तिजोरी भरने को देशप्रेम से जोड़ने वाली मोदी सरकार के ख़िलाफ़ आज पटना के गाँधी मैदान में बेमिसाल एकजुटता देखने को मिली। यही एकजुटता संविधान और लोकतंत्र को बचाएगी।

अंग्रेज़ों के ज़माने से सिर्फ़ ताकतवरों का साथ देते आए संघियों को जनता की ताकत का अंदाज़ा नहीं है। देश की सुरक्षा से लेकर किसान-मज़दूर समेत तमाम तबकों की रोज़ी-रोटी पर चोट करने वालों को जनता बहुत जल्द ज़मीन पर उतारने वाली है। लड़ेंगे, जीतेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here