कठुआ गैंगरेप और हत्या मामले में शनिवार को बीजेपी महासचिव राम माधव ने मीडिया के सामने आकर सफाई दी। गैंगरेप मामले में आरोपियों का समर्थन करने वाले जम्मू-कश्मीर के दो मंत्रियों चौधरी लाल सिंह और चंद्र प्रकाश गंगा का राम माधव ने बचाव किया।

उन्होंने कहा कि ये दोनों नेता भीड़ को समझाने गए थे, मगर इस बात को गलत तरीके से लिया गया। बता दें कि बच्ची से  रेप के आरोपियों का समर्थन करने पर इन दोनों मंत्रियों ने शुक्रवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।

जम्मू-कश्मीर में भाजपा पीडीपी के साथ में सरकार चला रही है, उसपर राम माधव ने कहा कि “जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-भाजपा गठबंधन पर कोई खतरा नहीं है।”

आप आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा को नसीहत देते हुए कहा है कि “सरकार बचाने की चिंता छोड़कर तालिबानी संस्कृति को फैलाने वाले भाजपाई मंत्रियों को जेल में भेजो।”


बता दें कि जम्मू कश्मीर के कठुआ में 8 साल की बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या कर देने का मामला सामने आया है। बच्ची का एक हफ्ते तक लगातार बलात्कार किया गया और बाद में पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई।

इसके बावजूद भाजपा नेता इस जघन्य अपराध में आरोपियों को समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने उनके समर्थन में रैली भी निकाली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here