गोरखपुर और फूलपुर के उपचुनाव में सपा को समर्थन मिलना जारी है। बहुजन समाज पार्टी के बाद अब दोनों सीटों पर वामदलों ने भी समाजवादी पार्टी के समर्थन दे दिया है। वामदलों के समर्थन देने की भी वही वजह है जो बसपा ने दी थी।

उनका भी यही कहना है की वो बीजेपी को मिलकर हराना चाहते है। ये फैसला वामदलों की बैठक में लिया गया कि बीजेपी को हराने के लिए सपा उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा कर दी है।

लखनऊ के कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) राज्य कार्यालय में बैठक करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भाकपा माले, फारवर्ड ब्लाक के लोगों ने फैसला किया।

वो फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी को हराने के लिए समाजवादी पार्टी का समर्थन करते हुए का कि राज्य और केंद्र में जबसे बीजेपी की सरकार बनी है आम जनता के साथ साथ संविधान और लोकतंत्र पर खतरा बन गया है।

ऐसे में अगर कोई मौका ऐसा हो जहां बीजेपी के खिलाफ जनवादी तथा सेकुलर ताकतें एक साथ आ रही हो तो देश बचाने के लिए एक मंच पर आना पड़ेगा। इसी मामले पर बैठक करते हुए कहा कि हमने अपने इकाइयों को निर्देशित किया है कि वे भाजपा को हराने के लिए सपा उम्मीदवारों के समर्थन में अपनी पूरी ताकत और सक्रियता से काम करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here