उत्तर प्रदेश में योगी सरकार से जनता के काम नहीं संभल रहे ‘मसलन उसमें कानून व्यवस्था प्रथम है’, लेकिन सरकार अपना पार्टी एजेंडा सबसे पहले पूरा कर रही है। योगी अपने पसंदीदा ‘भगवा’ रंग से अब पूरे प्रदेश को भगवामय बनाने में जी-जान से लगे हुए हैं।

इसमें लखनऊ की इमारतों का लगातार भगवाकरण किया जा रहा है।

सचिवालय और यूपी के थानों के बाद अब अस्पतालों का योगी सरकार भगवाकरण कर रही है। इसी क्रम में लखनऊ के सिविल अस्पताल के गेट का रंग सफेद की बजाय अब भगवा रंग का कर दिया गया है।

इतना ही नहीं अस्पताल की पानी की टंकी तक को भगवा कर दिया गया है।

बता दें कि डॉ। श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल के गेट पर सिविल अस्पताल का बोर्ड लगाया था जिसका रंग पहले सफेद था। अखिलेश सरकार में बने साइकिल ट्रैक को भी भागवामय किया गया है।

योगी सरकार में लगातार बेटियों को किसी ना किसी वजह से मौत के घाट उतरा जा रहा है। उन्नाव में 19 वर्षीय युवती को बदमाशों ने जिन्दा पेट्रोल डालकर जलाकर मार दिया,

वहीं शनिवार को हमीरपुर में दबंगों ने एक युवती का घर से उठाकर बलात्कार किया। कानून व्यवस्था लचर होने के बावजूद भी सीएम योगी सबसे पहले इमारतों का भगवाकर कर रहे हैं और सूबे में रामराज्य लाने की बात कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here