उत्तर प्रदेश के उपचुनावों में मिली बीजेपी को मिली करारी हार के बाद तबादलों का सिलसिला जारी है। योगी सरकार ने जहां एक्शन लेते हुए 37 आईपीएस अफसरों का तबादला किया वही देर रात अब 43 आईपीएस अफसरों का पता फिर से बदल चुका है। इन तबादलों में गोरखपुर के एससपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का नाम भी शामिल है जिनकी जगह अब शलभ माथुर गोरखपुर के नए एसएसपी होंगे।

दरअसल प्रदेश में चुनाव होने के कारण इन सभी अफसरों के तबादले नहीं हो पा रहे थे। ऐसा ही सरकार की तरफ से सफाई पेश की जा रही है। मगर इनमें होने वाले तबादलों को अगर देखें तो साफ़ नज़र आता है की उपचुनाव में मिली हार से निराश योगी सरकार का गुस्सा पूरी तरह से अधिकारीयों पर ही निकला जा रहा है।

क्योकिं जिस तरह से उपचुनाव खत्म होने के दो दिन बाद ही गोरखपुर के डीएम को हटा दिया गया उससे तो साफ़ ज़ाहिर होता है की सरकार ऐसे ट्रान्सफर क्यों कर रही है।

इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों के कप्तान बदल दिए गए हैं। वैभव कृष्ण को इटावा से गाजियाबाद, एचएन सिंह को गाजियाबाद से पीएसी, मुरादाबाद, डॉ अजय पाल को शामली से गौतमबुद्धनगर, देवरंजन वर्मा को शामली भेजा गया है। वहीं संतोष कुमार अब पीएसी गोंडा से प्रतापगढ़ के एसपी होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here