मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गाजियाबाद में यूपी गेट से करहेड़ा तक बनी छह लेन एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया। बता दें कि 10 किलोमीटर लंबी इस रोड का काम अखिलेश सरकार में शुरू हुआ था।

योगी द्वारा किए गए इस उद्घाटन पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज़ कसा है। उन्होंने अपने 2016 के एक ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा, “राम राम जपना पराया काम अपना”।

दरअसल, 12 अगस्त 2016 को किए गए ट्वीट में अखिलेश ने एलिवेटेड रोड की जानकारी देते हुए लिखा था, “ग़ाज़ियाबाद में ट्रैफिक को कम करने के लिए हम 9 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड बनवा रहे हैं, जिसका काम तेज़ी से चल रहा है”।

इस रोड के उद्घाटन के बाद अखिलेश यादव के समर्थकों ने उनका शुक्रिया अदा किया है। एक समर्थक ने ट्विटर पर लिखा, “गाज़ियाबाद को देश की सबसे लंबी एलिवेटेड रोड देने के किए शुक्रिया अखिलेश जी। यह है बैकवर्ड का फॉरवर्ड काम”।

बता दें कि यह देश की सबसे लंबी एलिवेटेड रोड है। चंडीगढ़ और बेंगलुरु शहर में बनी एलिवेटेड रोड की लंबाई भी गाजियाबाद से कम है। इसकी लंबाई 10.30 किमी है।  इसके निर्माण पर 1248 करोड़ की लागत आई है।

इस रोड का फाएदा मेरठ, हरिद्वार और देहरादून की तरफ जाने वाले लाखों वाहन चालकों को मिलेगा। इस सड़क के शुरू होने से शहर से जाम की समस्या भी काफी हद तक खत्म हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here