उत्तरप्रदेश की दो लोकसभा सीट गोरखपुर और फूलपुर पर हुए उपचुनाव में भाजपा की करारी हार के बाद जहां एक तरफ योगी आदित्यनाथ की सियासत पर सवाल उठने लगे हैं, वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के नेताओं ने भी सरकार पर हमले करने शुरू कर दिए हैं।

भाजपा की इस करारी हार पर अब कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुख्यमंत्री योगी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को अहंकारी बताया है।

खड़गे ने कहा, “सीएम अपने आप को भगवान का अवतार समझते थे और लोग उनके पैर छूते थे। डिप्टी सीएम मौर्य, वो तो अपने आप को ये समझते हैं कि चंद्रगुप्त मौर्य के बाद मैं ही मौर्य हूं। अहंकार की बात करते जाएंगे तो उसका ये ही नतीजा होगा”।

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने भी भाजपा की हार पर ट्वीट करते हुए भाजपा पर हमला किया था। राहुल गाँधी ने जीते हुए उमीदवारों को बधाई देते हुए लिखा था कि, मतदाताओं का भाजपा के प्रति क्रोध देखने को मिला है।

बता दें कि गोरखपुर लोकसभा सीट से योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनाये जाने के बाद ये सीट खली हुई थी, वहीं फूलपुर लोकसभा सीट से केशव प्रसाद मौर्या को उपमुख्यमंत्री बनाये जाने के बाद ये सीट खली हुई थी। इन् दोनों ही सीटों पर 11 मार्च को मतदान हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here