दिल्ली में मुख्य सचिव से मारपीट के मामले में अरविंद केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन की गवाही के बाद आज सुबह दिल्‍ली पुलिस मुख्‍यमंत्री के आवास पर पहुंची। पुलिस ने सीएम के घर की अच्छी तरह से तलाशी ली।

पुलिस ने यहां सीएम आवास में लगे सीसीटीवी कैमरों को कई बार देखा। सीसीटीवी के जरिए पुलिस उन सबूतों को जुटाने की कोशिश कर रही है जिससे इस मारपीट में शामिल विधायकों का पता लगे जा सके।

इसके अलावा मारपीट के समय वहां मौजूद अरविंद केजरीवाल की भूमिका पर पुलिस की नज़र है।


दिल्‍ली पुलिस को आशंका है कि आम आदमी पार्टी की तरफ से जो सीसीटीवी फुटेज मीडिया को दिखाया गया, उसमें टाइम के साथ छेड़छाड़ की गई है। पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास में उस कमरे की भी छानबीन की जहां ये घटना हुई।

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने इस मामले में आम आदमी पार्टी के दो विधायक प्रकाश जारवाल और अमानतुल्ला खान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिला. हालांकि, कोर्ट इन दोनों की जमानत पर आज सुनवाई कर सकती है।

वहीं दिल्ली पुलिस ने दोनों विधायकों के खिलाफ ‘अटेम्प्ट टू मर्डर’ का केस चलने की मांग की है।

इस मामले पर पत्रकार मानक गुप्ता ने पुलिस पर सवाल उठते हुए ट्वीट किया है कि, “AAP विधायकों के ख़िलाफ़ ‘अटेम्प्ट टू मर्डर’ और AAP मंत्री की पिटाई पर FIR भी नहीं…!! उसका तो विडियो भी है।”


मानक गुप्ता ने यहां आम आदमी पार्टी के मंत्रियों की पिटाई के वायरल विडियो की बात की है जिसपर दिल्ली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here