फूलपुर के नतीजे घोषित हो चुके हैं जिसमें सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल 60 हजार वोट से जीते हैं।

अभी गोरखपुर के नतीजे आने बाकी हैं। यह दोनों सीट सीएम योगी व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की थी।

जो प्रदेश में सरकार बनने के बाद खाली हुईं थी। अब सवाल उठता है कि, इस हार की जिम्मेदारी किसकी होगी ?

सबसे प्रतिष्ठित सीटें हारने के बाद भाजपा किसको हार का दोषी मानेगी। मोदी सरकार को या योगी सरकार को ?

इससे अलावा दोनों सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जीत मिली है। जिसके शासन की तुलना खुद सीएम योगी औरंगज़ेब से किया करते हैं।

अब योगी के गढ़ में सपा को जीत मिली है। पत्रकार मानक गुप्ता ने लिखा कि, योगीजी! आपके गोरखपुर और फूलपुर में तो “औरंगज़ेब का शासन” आ गया।

आपको बता दें कि, सीएम योगी के तमाम बार ऐसे विवादित बयानों पर सवाल उठते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here