देश में हो रहे बलात्कारों, दलित अत्याचारों और महंगाई पर चुप्पी साध लेने पीएम मोदी को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आड़े हाथों लिया है। मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को उनका वक़्त दिलाते हुए कहा कि जो सलाह मोदी जी मुझे दिया करते थे, अब मोदी जी को चाहिए वो खुद पर वो आज़माए।

अंग्रेजी अख़बार को दिए एक इंटरव्यू में डॉ मनमोहन ने कहा कि उन्हें अपनी उस सलाह को खुद पर फॉलो करना चाहिए जो मुझे वो दिया करते थे और उन्हें अहम मुद्दों पर अधिक बोल चाहिए। कठुआ और उन्नाव मामले पर चुप्पी तोड़ने के लिए मनमोहन सिंह ने कहा कि वो खुश है कि पीएम मोदी ने भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर कहा कि भारत की बेटियों को न्याय जरूर मिलेगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

खुद को मौनमोहन कहे जाने पर मनमोहन सिंह आगे कहते है कि जो ये कहते थे उनमें एक प्रधानमंत्री मोदी भी थे मगर कल को जो सलाह वो मुझे दे रहे थे रहे आज वो उसी खुद पर अमल नहीं कर पा रहे है।

उन्होंने आगे कहा कि वो इस प्रकार टिप्पणियों के साथ पूरी जिंदगी रहेंगे, लेकिन मुझे लगता है कि पीएम नरेंद्र मोदी को वो सलाह माननी चाहिए जो वो अक्सर मुझे देते थे। उन्होंने कहा मुझे लगता है जो सत्ता में रहता है उसे अहम वक़्त पर बोलना चाहिए।

मनमोहन सिंह ने कठुआ रेप केस पर दुःख ज़ाहिर करते हुए कहा कि सच्चाई तो ये है कि जो बच्ची हिन्दू मुस्लिम नहीं जाती है,राईट लेफ्ट नहीं जानती है उसके साथ रेप करने वालों के समर्थन में बीजेपी के दो पूर्व मंत्री खड़े हुए, इस तरह की नफरत को बढ़ावा देने बहुत गलत था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here