कांग्रेस पार्टी के भारत बंद से भले ही बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने दूरी बनाई  हो। मगर मोदी सरकार पर उनके हमले कम नहीं हो रहे हैं। मायावती ने एक बार फिर पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक को अपने निशाने पर लिया है।

मायावती ने कहा- मोदी सरकार उसी नीति के तहत काम कर रही है, जिसकी वजह से कांग्रेस के हाथ से सत्ता गई।

दरअसल पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों में लगातार हो रही वृद्धि पर मायावती ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस किया। जिसमें उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि बसपा मोदी सरकार के इस तर्क में भरोसा नहीं करती कि तेल की कीमतों का नियंत्रण उसके हाथ में नहीं है।

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर बोले कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद- कीमतें काबू करना हमारे हाथ में नहीं है

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि सरकार चाहे तो पेट्रोल डीजल को सस्ता बेच सकती है। गलत नीतियों के कारण ही यूपीए-2 को जनता ने सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया था, ठीक वैसे ही मोदी सरकार को भी जनता अगले लोकसभा चुनाव में उखाड़ फेकेंगी।

मायावती ने कहा कि मोदी सरकार और योगी सरकार दोनों ही सरकारें पूंजीपतियों की बदौलत आई है। सरकार पेट्रोल डीजल की कीमतों को कम न करके अपने कुछ पूंजीपति साथियों को मुनाफा पहुँचाना चाहती है।

मोदी सरकार की गलत नीतियों ने देश में महंगाई, बेरोजगारी और देश में आर्थिक अव्यस्था के हालात पैदा हो गए हैं। मोदी सरकार और योगी सरकार दोनों ही सरकारें पूंजीपतियों की बदौलत आई है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने पेट्रोल डीजल की कीमतों को कम न करके अपने कुछ पूंजीपति साथियों को मुनाफा पहुँचाना चाहती है। मोदी सरकार की गलत नीतियों ने देश में महंगाई, बेरोजगारी और देश में आर्थिक अव्यस्था के हालात पैदा हो गए हैं।

बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने भारत बंद बुलाया था,जिसमें 21 विपक्षी पार्टियों ने हिस्सा लिया। इसमें ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बीजू जनता दल (बीजेडी) ने भारत बंद से दूर रहने का फैसला किया है। एनसीपी, डीएमके, जेडीएस, आरजेडी, वामदल, एमएनएस जैसी पार्टियां ने शिरकत की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here