बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की विपक्षी पार्टियों को लेकर की गई टिप्पणी पर मायावती ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। 6 अप्रैल को बीजेपी का 38वां स्थापना दिवस था। इस मौके पर मुंबई में भाषण देते हुए अमित शाह ने विपक्षी नेताओं की तुलना सांप, बिल्ली, नेवले और कुत्ते से की थी।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने शाह के बयान की निंदा करते हुए कहा कि बीजेपी सत्ता के अहंकार में जनता को मूर्खों की जमात समझने की भूल कर रही है। मायावती ने कहा कि ऐसी ही आपत्तिजनक ‘संघी’ भाषा का इस्तेमाल गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव के दौरान भी किया गया था। जहां जनता ने उन्हें जोरदार चाबुक लगाकर हार का कड़ा सबक सिखाया।

मायावती ने कहा, ‘अमित शाह का बयान दिखाता है कि गुरु (नरेंद्र मोदी) और शिष्य (अमित शाह) के नेतृत्व में बीजेपी का स्तर किस हद तक नीचे गिर गया है।’

he level of BJP has fallen under Modi & Shah.Referring to Shah’s “kutta, billi” statement, she says he should remember that UP CM had used similar language for the opposition before the Gorakhpur & Phulpur byepolls, for which the people ensured their loss: Mayawati #BSP #SCSTAct pic.twitter.com/xYT9OLcfs4

— Bahujan Samaj Party (@BSP4Bharat) April 7, 2018


बता दें कि अमित शाह ने पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता की तुलना बाढ़ से करते हुए कहा कि उनके आगे सब पेड़ गिर गए हैं। उन्होंने कहा कि ‘पूरा विपक्ष एक साथ आने की बात कर रहा है। जब बाढ़ आती है तो सब वृक्ष खत्म हो जाते हैं और एक वट वृक्ष बचता है। उसमें ही नेवला, सांप, बिल्ली और कुत्ते सब चढ़ जाते हैं। इसी तरह मोदी की बाढ़ में सब साथ आ गए हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here