उन्नाव रेप केस में मुख्य आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर आधी रात एसएसपी दफ्तर पहुँच गये। कई समर्थकों को लेकर करीब 10 गाड़ियों का खाफिला लेकर जब वो मीडिया के सामने आये तो पहले मीडिया से कहा कि मैं कहीं भागा नहीं हूँ एसआईटी रिपोर्ट का इंतज़ार है, जरूरत पड़ी तो गिरफ्तारी दे दूंगा। इससे पहले उनके समर्थक और मीडियाकर्मियों के बीच हाथापाई तक हो हुई।

दरअसल मीडिया से लेकर सड़क और सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक योगी सरकार की इस मामले में जमकर आलोचना हो रही थी। जिसके बाद योगी सरकार ने मामले की जांच के आदेश तो दिए मगर उसमें से विधायक का नाम गायब था। अब मीडिया पर रेप को लेकर जब सवाल उठे तो बीजेपी विधायक ने ऐसी बहादुरी दिखाई की सीधे मीडिया वालों के सामने आकर अपनी गिरफ़्तारी के बारे बताते हुए कहा की मैं मीडिया वालों से मिलने आया हूँ वो जहां कहेंगें उनके साथ चल दूंगा नमस्ते।

ये उस शख्स के बोल थे जिसपर रेप का सीधा आरोप है जिसके चलते एक मौत हो चुकी है। मगर राजनीति में इतना रहम कहाँ क्योकिं जिस तरह का दौर चल रहा है उसमें नफरत और ज़हर उगलने वाले नेता ही उच्च पदों पर बैठे हुए है. फिलहाल लम्बे ड्रामेबाजी के बाद रेप आरोपी विधायक घर वापस जा चुके है। जिसके बाद उन्होंने मीडिया में एसएसपी के मौजूद ना होने की बात कही।.

इसके साथ ही योगी सरकार ने फैसला लिया उन्नाव रेप में कुलदीप सिंह सेंगर सहित सभी आरोपियों के खिलाफ fir दर्ज करने का आदेश दे दिए है। इन सभी मामले की सीबीआई जांच होगी। इस मामले में दो डॉक्टरों और एक सीओ को ससपेंड कर दिया गया है और पीड़ित परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here