देश के कई राज्यों में एक बार फिर कैश का संकट सामने आया है। कुछ राज्यों में तो ये हालात नोटबंदी के जैसे हो गए हैं। मध्य प्रदेश, बिहार, दिल्ली और उत्तर प्रदेश, गुजरात, झारखंड समेत कई राज्यों में नकदी है ही नहीं।

इस मसले पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 2,000 रुपए की करेंसी बाज़ार से गायब हो गए हैं, इसके पीछे साजिश है।

शिवराज सिंह के इस बयान पर लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी एवं राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि कैश संकट के पीछे पाकिस्तान और कुछ देशद्रोहियों का हाथ है।

मीसा भारती ने ट्वीट कर लिखा, “पाकिस्तान और कुछ देशद्रोहियों ने साजिश रच कर ATM खाली कर दिए”!

इससे पहले राहुल गांधी ने इस समस्या को लेकर पीएम मोदी को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने बैंकिंग सिस्टम को बर्बाद कर दिया। हमारी जेब से 500-1000 रुपये नोटों को छीन लिया और नीरव मोदी की जेब में डाल दिया।

राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अच्छे दिनों का वादा किया था, लेकिन देश एक बार फिर कतारों में खड़ा है। क्या इन्हीं अच्छे दिनों की बात की जा रही थी। राहुल ने कहा कि हमें संसद में बोलने नहीं दिया जाता है, अगर मैं 15 मिनट संसद में भाषण दूं तो प्रधानमंत्री हमारे सामने खड़े नहीं हो पाएंगे।

गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से एटीएम में कैश न उपलब्ध होने से फिर नोटबंदी जैसी परेशानी का माहौल बनने लगा है। इस परेशानी से निपटने के लिए सरकार के अलावा रिजर्व बैंक भी एक्टिव हो गया है।

रिजर्व बैंक ने नगदी की आपूर्ति दुरुस्त करने के लिए कदम उठाए हैं और उम्मीद जताई है कि जल्दी ही हालात सामान्य हो जाएंगे। रिजर्व बैंक के सूत्रों का कहना है कि असम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश आदि राज्यों में लोगों के ज़रूरत से ज्यादा नकदी निकालने की वजह से यह संकट खड़ा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here