महाराष्ट्र के किसान अपनी मांगों को लेकर देश की आर्थिक राजधानी पहुंचे।वही किसानों के समर्थन में विपक्षी नेता भी उतर आये। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे किसानों से मिलने सोमैया मैदान पहुंच गए।

वहां उन्होंने किसानों के समर्थन में खड़े होकर राज्य की फडणवीस सरकार पर जमकर हमला बोला। किसानों से बात करते हुए एमएनएस प्रमुख बोले सरकार को उसके वादे पूरे करने ही पड़ेगें वरना सरकार को हम दुबारा आने नहीं देंगें।

नासिक से चलकर मुंबई तक का सफ़र तय करते हुए आये किसानों को मुंबई के राजनेताओं ने हाथों हाथ लिया। शिवसेना, कांग्रेस और एमएनएस सभी राजनैतिक दल किसानों के साथ मंच साँझा किया और किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाना की बात कही।

वही अपनी उग्र राजनीति और बेबाक बोल के लिए जाने वाले राज ठाकरे भी किसानों के संघर्ष में खुद को बराबर का हिस्सेदार बताया।

किसानों के बीच ठाकरे ने कहा कि मैं यहाँ बस आप लोगों को बधाई देने आया हूँ। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मेरे हाथ में सरकार की कामन दीजिये फिर देखिये सरकार कैसे चलाई जाती है।

हजारों किसानों का दर्द महसूस करते हुए ठाकरे ने कहा कि आपके खून से सने पैर बता रहे है की बीजेपी सरकार ने क्या वादा किया और क्या सपने दिखाए और फिर वादा करके भूल गए।

राज ने कहा कि कभी भी इनके झासे में न आये ये सिर्फ चुनाव के वक़्त ही सुनहरे सपने दिखाते है। क्योकि सरकार बनाने के बाद भी किसानों की आत्महत्या नहीं रुकी है।

ठाकरे ने कहा कि जब किसान मुंबई आ गया तब सरकार किसानों को बातचीत के बुला रही है पहले क्यों नहीं बुलाया ऐसे लापरवाही क्यों? एमएनएस चीफ  ने कहा सरकार आप से फिर झूठे वादे करेगी मगर आप अपनी मांग मनवा कर ही यहाँ से उठाना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here