चार साल मोदी सरकार, उपलब्धियों के नाम पर नोटबंदी में मारे गए 100 से ज्यादा गरीब, मजदूर, महिलाएं, जीएसटी से बर्बाद हुआ कारोबार, किसानों की आत्महत्या, युवाओं की बेरोजगारी और महिलाओं से बलात्कार…

मोदी सरकार के उपलब्धियों की ये लिस्ट बहुत लंबी है। हां लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनपर मोदी सरकार ने अपनी उपलब्धियों का असर नहीं होने दिया। जैस- नीरव मोदी, जय शाह, शौर्य डोफाल, विजय माल्या, ललित मोदी…आदि

किसनों की कहानी कुछ इस प्रकार है, पहले सरकार से गुहार लगाई, फिर भारी संख्या में आत्महत्या किया, फिर आंदोलन करने उतरे और अंत में सरकार ने खुद ही गोली चलकार ये साफ कर दिया कि उनको खेती-किसानी से कोई मतलब नहीं है। बड़े उधोगपतियों का धंधा चलता रहेगा तो चंदा आता रहेगा और चुनाव जीतते रहेंगे।

नौजवान के लिए तो सरकार ने पूरा ब्लू प्रिंट तैयार कर रखा है। युवाओं को रोजगार न मिले इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारें दिन रात मेहनत कर रही हैं। ज्यादा हंगामा होता है कुछ पदों पर बहाली निकाल दी जाती है फिर सैकड़ों की सीट के लिए करोड़ों में फार्म भरे जाते हैं।

बेरोजगार युवा मां-बाप से पैसा लेकर फार्म भरते हैं और फिर सरकार अपनी नाकामियों को ढकने के लिए बहाली को अदालती कार्रवाई का हवाला देकर टाल देती है। इस तरह सरकार बेरोगारों से पैसे भी कमा लेती है और नौकरी भी नहीं देती। अगर युवा अपने अधिकारों के लिए सड़क पर उतरते हैं तो उसके लिए भी उपाय है।

सरकार ने चाभी से चलने वाले इंसानों का ईजाद किया जिसे आम बोलचाल की भाषा में पुलिस भी कहते हैं। सरकार के चाभी भरते ही ये वर्दीधारी युवाओं पर लाठी लेकर टूट पड़ते हैं।

जहां तक महिला सुरक्षा की बात है तो गायों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर रखा है मोदी सरकार ने। जहां कही दाढ़ी टोपी वाला आदमी गाय के साथ नजर आता है सरकार के अनऑफिशियल भगवाधारी फोर्स तुरंत लिंच कर देते हैं।

बाकी कुलदीप सिंह सेंगर जैसे बीजेपी नेता 16-17 साल की नाबालिग लड़कियों का रेप कर मीडिया में इंटरव्यू दे सकते हैं। आरोपी खुले हवा में स्वच्छ भारत अभियान का लुफ्त उठा रहा है और पुलिस हिरासत में पीड़िता के पिता की कथित मौत हो जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here