टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने बुधवार को संसद में मोदी सरकार पर बड़ा और गंभीर आरोप लगाया। महुआ ने अपने भाषण में कहा कि केंद्र विपक्ष पर हमला करने के लिए ‘प्रोपगेंडा’ चला रहा है और अपनी ‘ट्रोल सेना’ का इस्तेमाल कर रहा है।

उन्होंने आगे कहा- अगर केंद्र को किसी को निशाना बनाना होता है, तब वह कानून की थोड़ी मदद लेता है। आज विपक्षी नेता, अल्पसंख्यक कार्यकर्ता और अन्य अगर देश में एक ही विचारधारा से असहमति जताते हैं, तब विपक्ष को राष्ट्र-विरोधी होने का तमगा दे दिया जाता है।

महुआ मोइत्रा लोकसभा में बोल रही थीं, इस दौरान भाजपा के सांसद उनका विरोध कर हंगामा कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि, आज सरकार और उसकी ट्रोल आर्मी विपक्ष पर राष्ट्र विरोधी होने का ठप्पा लगा रही है।

महुआ ने लोकसभा में विधि-विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान कहा, इस बिल का मतलब तो ये हुआ कि अगर सरकार चाहे तो किसी ना किसी मामले में दोषी बनाकर आपको सजा दिला सकती है।

फ़ेक न्यूज़ फैलाने वाले सुधीर चौधरी फंसे, TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने ठोका मानहानि का मुकदमा

गृह मंत्री अमित शाह के सदन में मौजूदगी न होने का उन्होंने विरोध भी किया। महुआ मोइत्रा ने कहा कि, “अगर आज हम बिल का विरोध करते हैं तो हमें राष्ट्र विरोधी कहा जाता है। खुद गृह मंत्री कहते हैं कि विरोध करना है तो सोच लीजिए यानी देश के गृह मंत्री ही विपक्ष को डरा रहे हैं। सरकार का तो मानो यही मानना है, अगर इनके साथ हो तो, भगवान। ना हो तो शैतान।

2 COMMENTS

  1. U A P A अमेंडेमण्ड बिल के प्रवधान वास्तव में डराने वाले है ,यह सत्ता से वैचारिक मतभेद वालो को आतंकवादी घोषित कर बिना मुकदमे के जेल में अनंत काल तक रखने के सरकार को अधिकार देते हैं ,किसी लोकतंत्र के लिए इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here