सोशल मीडिया पर सपा और बसपा को गालियाँ देने मे भी पीछे नहीं रहें।

प्रभाकर पांडेय नाम के एक ‘मोदी भक्त’ (भाजपा समर्थक) ने चुनाव नतीजे के दिन सुबह के रुझानो के साथ ही ट्वीटर पर खूब ट्वीट करना शुरू कर दिया। सुबह से ही उत्तरप्रदेश की दोनों सीट पर प्रभाकर पांडेय ने भाजपा की बड़ी जीत की उम्मीद जताई।

मगर जैसे जैसे नतीजे सामने आते गए प्रभाकर पांडेय के बोल बिगड़ गए। सपा-बसपा की जीत पर प्रभाकर पांडेय भावुक हो गए और अपनी मर्यादा भूल गए और उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती को गाली तक दे दी।

 




प्रभाकर पांडेय के इस ट्वीट पर हम इसीलिए बात कर रहें है क्योंकि ये आदमी खुद को ‘मोदी भक्त’ बताता है। यहां तक की ये भी कहता है कि, “मुझे ख़ुशी है की पीएम नरेन्द्र मोदी जी मुझे फॉलो करते हैं (ट्विटर पर)”।

पड़ताल करने के बाद प्रधानमंत्री कहीं फॉलो करते तो नज़र नहीं आये मगर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल इस आदमी को फॉलो करते दिखे।


 

इस बात से ये साफ़ पता लगता है कि उत्तरप्रदेश और बिहार उपचुनाव में भाजपा की हार को लेकर सिर्फ पार्टी में ही नहीं बल्कि समर्थकों में भी खलबली मची हुई है।

ऐसे में ये अंदाजा लगाया जा सकता कि भाजपा समर्थक हार पर नारजगी जाहिर करने के लिए किसी भी हद तक जा सकतें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here