कठुआ बलात्कार को लेकर देश में लोग गुस्से में हैं। सोशल मीडिया से सड़क तक पर न्याय के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। देश में कई शहरों जैसे मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, लद्दाख, त्रिवंतापुरम आदि में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

इस मामले में न्याय की कितने लोग मांग कर रहे हैं इसका अंदाज़ा ऑनलाइन पिटीशन से भी लगाया जा सकता है। इस मामले में न्याय के लिए Change.org पर ऑनलाइन पिटीशन शुरू की गई थी। इस पिटीशन पर अब तक 16 लाख से ज़्यादा हस्ताक्षर हो चुके हैं। अभी भी ये सिलसिला जारी है।

ये इस तरह की पहली ऑनलाइन पिटीशन हैं जिसपर इतनी ज़्यादा संख्या में लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं। ऑनलाइन पिटीशन किसी भी मामले के पक्ष या विरोध में चलाई हुई मुहीम होती है जिसपर लोग अपना नाम लिखकर उसे समर्थन देते हैं।

बता दें, कि जम्मू कश्मीर के कठुआ में आसिफा नाम की 8 साल की बच्ची की बलात्कार कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। जांच में पता चला है कि हत्या और बलात्कार एक मंदिर के पुजारी ने इलाके से मुसलमानों को भगाने के लिए किया था।

बच्ची का एक हफ्ते तक लगातार मंदिर में बलात्कार किया गया और बाद में पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई। इसके बावजूद भाजपा नेता इस जघन्य अपराध में आरोपियों को समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने उनके समर्थन में रैली भी निकाली थी।

इस पिटीशन में मामले की जानकारी देते हुए ये अपील की गई है कि इस मामले को धार्मिक रंग देकर राष्ट्रवाद की आड़ में आरोपियों को बचाने की कोशिश हो रही है। हम चाहते हैं ऐसा ना हो और आसिफा को इंसाफ मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here